अल्मोड़ा-ग्रीन हिल्स संस्था विगत 10 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती आ रही है।2013 से संस्था के कार्यों की शुरुआत स्वच्छता की अलख जगाने से ही करी गयी थी| 2014 में हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपने आस पास को गन्दगी से मुक्त रखने के लिये,कूड़े के उचित निस्तारण के लिए और गन्दगी की दासता से आज़ादी दिलाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करी थी।इसके माध्यम से आमजन को स्वच्छता से जोड़ने का आह्वान भी किया गया था क्योकिं बिना सबके सहभागिता के उद्देश्य की प्राप्ति नहीं हो सकती।यह राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।पूर्व की भांति हम पुनः ग्रीन हिल्स स्वच्छता यात्रा का आरम्भ अल्मोड़ा शहर में आगामी 18 नवम्बर सोमवार से करने जा रहे हैं। यह यात्रा लगभग एक माह तक चलेगी।इस यात्रा के माध्यम से हम अल्मोड़ा के प्रत्येक वार्ड प्रत्येक मोहल्ले तक पहुँच कर स्वच्छता के लिए जनजागरण का कार्य करेंगे साथ ही स्वच्छता एवं अन्य सम्बंधित समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले समय में उन समस्याओं के निराकरण करने के लिए आवाज़ उठाई जा सके।इस यात्रा का प्रारंभ मुरली मनोहर वार्ड से किया जायेगा।यात्रा का शुभारंभ करने के लिए मुरली मनोहर मंदिर के प्रांगण में प्रातः 11 बजे एकत्रित होंगे।यह यात्रा प्रतिदिन किसी एक मोहल्ले/वार्ड से होकर गुजरेगी जिसकी पूर्व सूचना पम्फलेट के माध्यम से दी जाएगी। सम्बंधित वार्ड/मोहल्ले के निवासियों से ये आग्रह करते हैं कि वो लोग अवश्य इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा के उद्देश्य को सफल बनायें।
ग्रीन हिल्स निकालेगी स्वच्छता यात्रा, अल्मोड़ा नगर के प्रत्येक मोहल्ले में पहुंचने का है लक्ष्य
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -