अल्मोड़ा-विगत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे और जाखन देवी सड़क में बने गढ्ढों पर गहरा रोष व्यक्त किया था एवं अविलम्ब गढ्ढे भरने की मांग की थी।उसके बाद अधिशासी अभियंता के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अविलंब सड़क के गढ्ढो को भर दिया जाएगा और 21 तारीख से पेच वर्क के टेंडर निकाल दिए जाएंगे।आज 20 तारीख शुक्रवार को प्रातः से ही जल निगम विभाग के कर्मचारी जाखनदेवी रोड में पहुंच गए एवं सड़क के गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस सड़क में डामरीकरण का कार्य पूर्व में जल निगम विभाग द्वारा किया गया था।हांलांकि अभी पूरी सड़क के गढ्ढे नहीं भरे गये हैं। लेकिन जल निगम विभाग ने अरोमा ऑटोमोबाइल के सामने कुछ बड़े गढ्ढों को भर दिया है।जिससे जनता को कुछ तो राहत मिलेगी।
भाजपा नगर अध्यक्ष की बात का असर भरने लगे जाखन देवी सड़क के गड्ढे
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -