अल्मोड़ा- 38th वें राष्ट्रीय खेलों के मॉडर्न पेंटाथलॉन में अल्मोडा पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल ममता खाती ने 3 स्वर्ण पदक और महिला कांस्टेबल मंजू गोस्वामी ने 1 स्वर्ण,1 कांस्य पदक अर्जित कर उत्तराखण्ड और पुलिस विभाग का मान बढ़ाया हैं।
1- महिला कांस्टेबल ममता खाती माडर्न पेंटाथलॉन लेजर रन में इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड जीता,
2-ममता खाती और सक्षम सिंह की जोड़ी ने मिक्सड रिले की टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता।
3- महिला कांस्टेबल ममता खाती, मोनिका और महिला कांस्टेबल मंजू गोस्वामी की तिकड़ी ने लेसर रन टीम इवेंट में भी गोल्ड पर कब्जा जमाया।
4- पेंटाथलॉन लेजर रन में महिला कांस्टेबल मंजू गोस्वामी ने इंडिविजुएल इवेंट में ब्रांज मेडल हासिल किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पदक जीतकर उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड पुलिस, जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाली दोनों महिला आरक्षियों को बधाई दी है।
38th वें राष्ट्रीय खेलों में अल्मोडा पुलिस की 2 महिला कांस्टेबलों ने 4 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक अर्जित कर उत्तराखण्ड और पुलिस विभाग का बढ़ाया मान

Leave a comment
Leave a comment