जागेश्वर-विगत तीन दिन पहले क्षेत्र में हुई भयंकर बारिश से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगो के मकान ढहने,रास्तो के टूटने और मकानों के आंगन दीवालो के गिरने की तमाम सूचनाएं आपदा प्रबंधन को दी गयी।जागेश्वर विधानसभा के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने रविवार व सोमवार को धौलादेवी ब्लाक के ग्राम पंचायत चगेठी, दसौला बडियार, गुणादित, पाली, जिगोलितोली सहित दर्जनों गांवों में जायजा लिया और आपदा से प्रभावित क्षेत्र के लोगो को सांत्वना दी।आपदा से प्रभावित लोगो को मकान रास्ते,आँगन आदि टूटने की जानकारी संबंधित विभागों को दी व उचित मुवावजा दिलवाने का आश्वासन दिया।रविवार को लमगड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत टिकर के तोक देवली निवासी हरिप्रिया देवी का दो मंजिला मकान जमीदोज हो गया। बूढ़ी महिला को पड़ोसियों ने बचा लिया।लेकिन गोठ में बधे दो बैल और गाय को निकलने में असमर्थ रहे। जिनकी दब कर मौत हो गयी। विधायक मेहरा ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित महिला की मदद कर उनके खाने और रहने की व्यवस्था पडोस में करवाई।मकान के मलवे में दबे जानवरों को निकालने के लिए विभाग से संपर्क कर जेसीबी मशीन बुलाई गई।जानवरों को निकालने का रेसक्यू अभियान चलाया गया।इसके बाद ग्राम पंचायत चुपड़ा, पीतना सहित खौडी ग्राम पंचायत आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।ग्राम पंचायत चगेठी के ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया तीन दिन पहले हुई अतिवृष्टि से ग्राम पंचायत के कई रास्ते मकान की सुरक्षा दीवाल सहित पानी की लाइने ध्वस्त हो गयी जिसकी जानकारी प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक को दी गयी।क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने आपदा ग्रस्त जगहों का स्थलीय जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।