अल्मोड़ा-मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के उद्देश्य से देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।एस एस पी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही है।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक एवं प्रभारी एएनटीएफ श्री सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा दिनांक- 08.02.2024 को संयुक्त चैकिंग के दौरान बेस हाँस्पिटल तिराहा के पास एक महिला फरहा अंसारी के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित धनराशि 5,870 रुपये और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्ता फरहा अंसारी उम्र- 26 वर्ष पुत्री सकील अंसारी निवासी नियाजगंज अल्मोड़ा है।बरामदगी में 13.10 ग्राम स्मैक,स्मैक बेचकर अर्जित धनराशि 5,870 रुपये व एक इलेक्ट्रानिक तराजू कीमत 1,31,000 रूपये बरामद हुए हैं।पुलिस टीम में
म0उ0नि0 श्रीमती रिंकी सिंह कोतवाली अल्मोड़ा,कानि0 मो0 यामीन एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा,कानि0 राजेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा,कानि0 विरेन्द्र बिष्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे।
एसओजी/एएनटीएफ व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला तस्कर को एक लाख से अधिक कीमत की 13.10 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment