अल्मोड़ा-प्रैस को जारी एक बयान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन परितोष जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम अल्मोड़ा मुख्य बाजार में रोड शो का है जिसमें मुख्यमंत्री अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में खुली जिप्सी में बाजार भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःख का विषय है कि अल्मोड़ा नगर की जनता के लिए एतिहासिक बाजार का हवाला देते हुए बाजार के दोनों गेट सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक नगरपालिका द्वारा बंद किये जाते हैं और वी आई पी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंद गेटों को खोल दिया जाता है। वर्तमान में नगरपालिका परिषद मे प्रशासक के तहत कार्य कर रही है। अगर मुख्यमंत्री मुख्य बाजार में वाहन से प्रवेश करेंगें तो ये अच्छा सन्देश नहीं जाएगा और ये माना जाएगा कि मुख्यमंत्री आम नागरिक की तरह व्य्हार नहीं करते हैं अपितु अपने वी वी आई पी प्रोटोकॉल को जनता के सामने रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मुख़्य बाजार में चौपहिया वाहन से जाते हैं तो नगरपालिका को आम नागरिकों के लिए भी चौपाहिया वाहन से 24 घंटे के प्रवेश को खोलना चाहिए।