अल्मोड़ा-जनपद अल्मोड़ा में एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर काली पट्टी कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा।आज के कार्यक्रम में तीसरे दिन सभी कार्यालयों में काली पट्टी कार्यक्रम रहा।आज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई जिसमें
प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक,जिला संरक्षक मनोज जोशी,जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, सचिव भूपाल सिंह चिलवाल,जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी,महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी,मंजू शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला कीर्ती चटर्जी, महिला सचिव शांति जुयाल,उपाध्यक्ष नमिता वर्मा,ऋतु बोरा,ऋचा जोशी,नमिता गौड़,मेघा मनराल,प्रीती अधिकारी,अजरा परवीन,नितेश काण्डपाल,दीपक पाण्डेय,दीपक बिष्ट, मदन ध्यानी,नीरज सचान,गोपाल रावत,कविंद्र उप्रेती,जीवन मेहरा, सुबोध काण्डपाल,मोहन जोशी,नन्दाबल्लभ मैनाली,मनोज पाठक,जीवन तिवारी,दिनेश भण्डारी, कैलाश जोशी,बलबीर बिष्ट,संजय जोशी,बसंत बल्लभ पाण्डेय,सुशील बाराकोटी,राजू लटवाल,रमेश मेहरा, गोकुल दुर्गापाल,मोहन बिष्ट,तारा बिष्ट, मनोज शर्मा, मदनमोहन शर्मा, ममता नेगी,ममता शाह,मीना शर्मा, इन्दिरा अल्मीया,राजू माहरा, चन्द्र शेखर नेगी,गिरिजा भूषण जोशी,पंकज टम्टा, आंनद कुमार, भुवन चन्द्र, जगदीश प्रसाद, संजय वर्मा, भीम आर्या,मीता आर्या,प्रभा बग्डवाल,ममता रावत,इन्द्रा बोरा,आनंद सिंह पाटनी,चंपा,आनंद सिंह,दीपिका राना,पूरन चन्द्र पाण्डेय, शशि मोहन पांडेय,दीपशिखा मेलकानी, देवेन्द्र पाठक,गजेन्द्र कुमार पाठक,नंदन जोशी,करन सेरोट, निशा पंत,ललित मोहन मिश्रा, गीता तिवारी, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा द्वारा कहा गया कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होगी तब तक कार्यक्रम चलता रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी काली पट्टी कार्यक्रम जारी रहा।प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि एक देश में दो विधान किसी भी दशा में स्वीकार नहीं जायेंगे और सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करके पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए। कार्मिकों अधिकारियों व शिक्षकों को पुरानी पेंशन हर हाल में सरकार को बहाल करनी होगी। डा मनोज कुमार जोशी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू हो गई है इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...