अल्मोड़ा-धारानौला रामलीला में दूसरे दिन की रामलीला श्री राम स्तुति व दीप प्रज्वलित करने के साथ प्रारंभ हुई। दीप प्रज्वलित कमेटी के अध्यक्ष भूपाल मनराल एवं कोषाध्यक्ष उमाशंकर द्वारा किया गया।दशरथ की भूमिका में कमल तिवारी व ताड़िका की भूमिका में मनीष तिवारी ने जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया। राम की सौम्यता, लक्ष्मण का आवेश व उनका अभिनय दर्शको को रामलीला में प्रभु के प्रति आस्था जगा रहा है।इस अवसर पर कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल,सचिव दीपक गुरूरानी,दीप जोशी,युवम बोहरा,हर्षु कर्नाटक,करण पाण्डेय, जयदीप भगत,मुकेश मेहता,टीटू , राजेश जोशी,धीरेन्द्र,अरविंद,राजुल बंसल,किशन गुरूरानी,अमित भट्ट आदि उपस्थित रहे।
दशरथ की भूमिका में कमल व ताड़िका की भूमिका में मनीष ने किया जनता को मंत्र मुग्ध
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -