अल्मोड़ा-आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू बिष्ट के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सरस्वती मंदिर राज्य कर भवन अल्मोड़ा के निकट के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और पेड़ लगाओ जल, जंगल, जमीन, बचाओ का संदेश देने का प्रयास किया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है आज के दूषित होते जा रहे पर्यावरण और पानी की आपूर्ति, कमी और जंगलों का लगातार दोहन ,जंगल कटान को बचाने और अत्यधिक पेड़ लगाने के लिए हमें जागरुक होने की अति आवश्यकता है। इसी कड़ी में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा आज वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान को बल देने और सफल बनाने प्रयास किया गया।वृक्षारोपण में शामिल रही मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू बिष्ट,शिक्षिकाएं,कुमारी दीक्षा कांडपाल,शिक्षक,अनंत बिष्ट, योग प्रशिक्षक ताइक्वांडो प्रशिक्षक काजल कांडपाल,छात्र-छात्राएं,अनु कुमारी,प्रतीक बिष्ट,सार्थक जोशी, अंशिका बिष्ट,मयंक पिलख्वाल,मयंक गैड़ा,ललित मोहन गैड़ा,ऋद्यांशी बिष्ट,मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट,ओम आर्य,अवनि बिष्ट,सत्यम कांडपाल आदि शामिल रहे।प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट नै बताया कि वृक्षारोपण का अभियान इस माह आगे भी जारी रहेगा।साथ ही हमारा सभी जागरूक एवं आम जनता से भी निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अपना अमूल्य योगदान देने की अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। आज हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है।पानी की समस्याएं,भूमि कटान, और कई प्रकार की समस्याएं, आपदाएं,जंगल कटान और वृक्षारोपण का बड़ी संख्या में संख्या में ना हो पाना और उनका ठीक से संरक्षण ना करना, मुख्य कारणों एवं समस्याओं में से एक है।हमें सही मायने में जागृत होकर, घरों से निकलना होगा और वृक्षारोपण कार्यक्रम को बड़े स्तर में ले जाकर न केवल पेड़ लगा देना मात्र भर काफी नहीं होगा बल्कि उनका संरक्षण होना और जंगलों के कटान को रोकना, बचाना होगा तभी हम आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर पाएंगे।कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि हम और हमारी समिति कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा विगत कई वर्षों से इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।लगभग आठ हजार से ज्यादा वृक्षारोपण पौध लगा चुकी है और उनका लगातार संरक्षण भी कर रही है।साथ ही स्वच्छता अभियान,नशा मुक्ति,नि:शुल्क योग शिक्षा,आत्मरक्षा शिक्षा,जरूरतमंदों को सहायता के लिए भी हमारी समिति अपने स्तर से कार्य करते आ रही है। जरूरत है अधिक से अधिक संख्या में लोग,आम जन और सक्षम लोग भी जागरुक होकर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आगे आए।निःसंदेह बहुत सी स्वयं संस्थाएं, समितियां,ट्रस्ट,विद्यालय ,कॉलेज जागरुक जन और पर्यावरण प्रेमी, आदि जागरूक सरकार के अभियान, इन अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।लेकिन जरूरत है एक-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे सभी लोग आगे आए हैं और इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...