अल्मोड़ा-वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम अल्मोड़ा में कार्यरत कार्मिकों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को नाराज कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी कर जल्द वेतन भुगतान की मांग उठाई।धरना स्थल पर कार्मिकों ने कहा कि अल्मोड़ा नगर पालिका को निगम का दर्जा मिलने के बाद भी कार्मिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है।स्थिति यह है कि दो माह से कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है। निगम का दर्जा मिलने के बाद अब तक यहां नगर आयुक्त की नियुक्ति नहीं हो सकी है।अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती नहीं की गई है।जिस वजह से कर्मचारियों का दो माह का वेतन और पेंशन का भुगतान अटक गया है। पेंशन और वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। इससे कर्मचारी तमाम समस्याओं से जुझ रहे हैं। घर का खर्च चलाने से लेकर बच्चों की स्कूल फीस भरने तक के लिए कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।कर्मचारियों ने एक स्वर में शीघ्र वेतन और पेंशन भुगतान की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन को तीन अक्टूबर को धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी।यहां मौके पर उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, राजेश टाक, भुपेंद्र जोशी, दीपक चंदेल समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।