डी0जी0पी0, डी0आई0जी, एस0एस0पी0 ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत
हल्द्वानी-दिनाॅक-08 फरवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-
1. अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-लाईन नं0-08, आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद)
मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्त –
1. मौ0 फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र-35 वर्ष, निवासी-लाईन नं0-07, बिलाली मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा।
2. सालिम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी-नई बस्ती ठोकर, गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से आज 03 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 82 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
2. उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ।
3. हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0।
4. कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0।
पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 50,000/-, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।