अल्मोड़ा-आज रक्तदान दिवस पर रेडक्रास समिति अल्मोड़ा के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के सदस्यों ने स्वयं भी रक्तदान किया। रेड क्रॉस अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में रक्त की कमी के लिए सभी लोग एकमात्र ब्लड बैंक जो कि जिला चिकित्सालय में स्थापित है पर निर्भर हैं।ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि सभी समय-समय पर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों को नियमित रूप से रक्त की आपूर्ति हो सके।रक्तदान करने पहुंची रैडक्रास समिति की आजीवन सदस्य गीता मेहरा ने कहा कि महिलाओं को भी रक्तदान के लिए लगातार आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं वैसे ही बिगड़ी हुई है ऐसे में जब किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर ही निर्भर रहता है ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि सभी समय-समय पर रक्तदान करते रहें। इस अवसर पर आशीष वर्मा,गीता मेहरा,हरीश कनवाल,गोविंद मेहरा,विनीत बिष्ट,किशन गुरूरानी,डा जे सी दुर्गापाल,गिरीश मल्होत्रा,सुरेश जोशी,भावना तिवारी,महेंद्र,हर्षित टम्टा,मनोज सनवाल,रूचि कुटौला आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान दिवस पर रेडक्रास के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया रक्तदान
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -