अल्मोड़ा- सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खंड स्याल्दे में जन सेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन तहसील परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सल्ट महेश जीना द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया।
शिविर में सरकार की समस्त विभागों से सम्बंधित योजनाओं एवं पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सम्मुख रखा गया।
शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों एवं विभागों के कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना ने उत्तराखंड सरकार की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों एवं सल्ट विधानसभा में हुए विकास कार्यों को समस्त जनता के सम्मुख रखा।
शिविर में विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री की गयी।
इस दौरान श्रम बोर्ड के सदस्य सुरेश कडाकोटी एसडीएम भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी स्याल्दे शैलेन्द्र जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी वन्दना रौतेला सहित कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, बाल विकास, श्रम, जिला पूर्ति , ग्राम्य विकास, एवं पंचायती राज , मत्स्य, जल संस्थान , आयुर्वेदिक एलोपैथिक , होम्योपैथिक आदि समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जनता उपस्थित रहे।
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्याल्दे में जन सेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment