अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान केदार पुल के पास स्याल्दे की तरफ स्पलेंडर बाइक- Uk06x6981 में सवार अतीक अली और हरीश बिष्ट के कब्जे से नीले रंग के बैग में कुल 14.850 कि0ग्रा0 गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट धारा 8/20/60 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। बाइक को सीज किया गया।
पूछताछ में बताया कि अतीक इससे पहले सऊदी अरब में काम करता था, पैसे की जरूरत पड़ी तो गांजा तस्करी करने लगा,अभियुक्तगणों ने बताया कि वह गांजा डोटियाल इलाके से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
अभियुक्तों के नाम व पता-
1- अतीक अली उम्र-36 पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम पैगा पो0 महुआखेडागंज काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर
2- हरीश बिष्ट उम्र 37 वर्ष पुत्र राम सिंह बिष्ट निवासी ग्राम उडलीखान तहसील व थाना चौखुटियाँ जनपद अल्मोडा के पास से कुल 14.850 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 3,71,250 रुपये आंकी गई है।
थाना देघाट पुलिस टीम में SI आनन्द बल्लभ कश्मीरा, हेड कानि० मनोज पाण्डेय तथा कानि0 नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।