अल्मोड़ा-सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को भी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया। भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद संघर्ष समिति से जुड़े लोग हर मंगलवार की भांति धरना स्थल पर पहुंचे और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया और नारेबाजी की।सर्वदलीय संघर्ष समिति जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पिछले सालों से उठाते आ रही है और लगातार आंदोलन जारी रखे हुए है।ज्ञात हो कि समिति शुरू से ही जिला विकास प्राधिकरण का विरोध कर रही है। लंबे समय से समिति प्रत्येक मंगलवार को इसके विरोध में दो घंटे का धरना-प्रदर्शन कर रही है।मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन हुआ और अनसुनी के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।वक्ताओं ने कहा कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं हो जाता और इसका शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।मंगलवार को आयोजित धरने में समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी,चन्द्र कान्त जोशी,महेश चंद्र आर्या,हर्ष सिंह कनवाल,प्रतेश पांडे,हेम चंद्र जोशी, आनंद बगडवाल,रोबिन भंडारी,ललित मोहन पंत,एम सी कांडपाल आदि धरने पर बैठे।
बारिश के अलर्ट के बावजूद प्राधिकरण के विरोध में दिया धरना
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -