अल्मोड़ा-आज दिनांक 15/07/2024 को रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना 25 वे दिन भी जारी रहा।संघर्ष समिति दो सूत्रीय माँग सीवरलाइन की गुणवत्ता की एस आई टी जांच व शिव मंदिर से सेवा सदन तक पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण को पूरा करवाने को लेकर अड़ गयी है।आज भी भारी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों सहित दर्जनों की संख्या में लोगो ने धरने का समर्थन किया।धरने में आये वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि साई मंदिर से धार की तूनी तक सड़क निर्माण में साल भर से ज्यादा का समय लग जाएगा।जिला प्रशासन से निरन्तर माँग की जा रही है कि इस बरसात को देखते हुए सीवर लाइन निर्माण से क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग के कारण लोगो के घरों में आ रहे बरसात के पानी को नाले की ओर किया जाए।साथ ही सीवर लाइन निर्माण में टूट चुकी पेयजल लाइन की जिससे पानी रिस कर लोगो के घरों में आ रहा है जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है कि तुरन्त मरम्मत की जाए।किंतु अफसोस है कि इन मागों की ओर शासन-प्रशासन आँख मूद कर बैठ गया है जो आम जन मानस के मानवाधिकार के खिलाफ है एवं लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नही है।इस अनदेखी की लोग आलोचना-भत्सना करते है।धरने में धरने के संयोजक विनय किरौला,सँघर्ष समिति के अध्यक्ष दीप चन्द्र पांडे,संरक्षक शम्भु दत्त बिष्ट,महासचिव मीनू पंत,सचिव हंसी रावत,नीमा पंत,एड सुनीता पाण्डे,महिला अध्यक्ष कमला दरम्वाल,पी एस रावत,सुमित नज्जौन,पवन पंत,दीपा बिष्ट,तनुजा पंत,गीता पांडे,मनीषा पंत,ज्योति पाण्डे,रीता पंत,गीता पंत,भगवती डोगरा,कमला बिष्ट,जानकी पाण्डे, उमा अलमिया,सुधा उप्रेती,भगवती जोशी,माया कांडपाल,कुमुद जोशी,दीपा पाण्डे,मुन्नी बिष्ट,भुवन चंद्र कांडपाल,प्रिया भट्ट,आरती रावत,ज्योति रावत,माया बिष्ट,ममता चम्याल,ममता बिष्ट,दीपा रावत,मुन्नी नेगी,हंसी कार्की,शिखा पाण्डे,नरेंद सिंह नेगी,भागीरथी बिष्ट,भावना उप्रेती,दीपा रावल,एच सी भट्ट,डी सी
पाण्डे आदि उपस्थित थे।
रानीधारा सड़क निर्माण एवं सीवर निर्माण की एस आई टी जांच को धरना जारी
Leave a comment
Leave a comment