अल्मोड़ा-कल 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से मां नंदा देवी मंदिर परिसर में होने वाले सावन मेले की तैयारियों को लेकर महिला कल्याण संस्था द्वारा आज एक बैठक का आयोजन संस्था कार्यालय में किया गया।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुये सभी सदस्यों को उनके दायित्व सौंपें गये।सावन मेले में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दुल्हन सजो प्रतियोगिता एवं सेली सजाओ प्रतियोगिता होगी।कुमाऊंनी व्यंजन, पहाड़ी चाय एवं स्नेक्स इस मेले के विशेष आकर्षण रहेंगें।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल एवं संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया।बैठक में उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय,चंद्रा अग्रवाल,संरक्षक आशा पंत,मीडिया प्रभारी मंजू जोशी,प्रचार प्रसार मंत्री ममता चौहान,अंजू अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल,अनीता रावत,गीता शाह,रमा जोशी,सरला बिष्ट,रेखा चौहान,अदिति पांडे आदि उपस्थित रही।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...