थाना देघाट व भतरौजखान ने 35 लाख कीमत का कुल 140 किलो गांजा किया बरामद एसएसपी द्वारा एसओजी व देघाट पुलिस टीम को 116 kg गांजा बरामद करने पर 10,000 रुपए के नकद इनाम से किया गया पुरस्कृत
अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त व प्रभारी एसओजी भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में देघाट पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार की तड़के केदार स्याल्दे रोड पर सटेड गाँव के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01-CA-0427 पिकअप चालक सुन्दर सिंह के कब्जे से 06 कट्टों से कुल 85.076 किलोग्राम गांजा व वाहन संख्या UK20-1017 बलेनो कार चालक खीम सिंह के कब्जे से 02 कट्टो में 31.282 किलोग्राम गांजा (कुल 116.358 किलोग्राम गांजा) बरामद करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। दोनों वाहनों को सीज किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक साथी कुलदीप व अन्य साथी अज्ञात जो दूसरी कार इग्निस से रेकी कर रहे थे, पुलिस की गाड़ी आती देख भाग गये। उक्त गांजे को हम सीम गांव इलाके से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
अभियुक्तों के नाम व पता-
1- सुन्दर सिंह 29 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्रान नीबूगैर ,कमान थाना देघाट जनपद अल्मोडा उम्र
2- खीम सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम नहलगैर थाना देघाट जनपद अल्मोडा
अभियुक्तों के पास से कुल 116.358 कि0ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 2,908,950 रुपये (उनतीस लाख आठ हजार नौ सौ पचास रुपये) आंकी गई है।
थाना देघाट व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा, थाना देघाट, हे0कानि0 अमित कुमार, थाना देघाट, हे0कानि0 करुण मिश्रा, थाना देघाट, हे0कानि0 अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा, कानि0 परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा
6-कानि0 चालक श्री नीरज सिंह बिष्ट, थाना देघाट शामिल रहे
वहीं दूसरे मामले में मंगलवार को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मरचूला रोड़, मोहान क्षेत्र में एक बिना नम्बर प्लेट अल्टो कार चालक निक्कू उम्र 21 वर्ष पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर ध्यान सिंह, पाकवाड़ा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 के कब्जे से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। वाहन को सीज किया गया। संलिप्त अभियुक्तो के बारे में जानकारी की जा रही हैं।
अभियुक्त के पास से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत ₹ 602,375 रुपये (छः लाख दो हजार तीन सौ पतहत्तर रुपये) आंकी गई है।
भतरौजखान पुलिस टीम में अ0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, हेड कानि0 प्रकाश सिह, हेड कानि0 नारायण सिंह तथा हेड कानि0 आनन्द बल्लभ त्रिपाठी शामिल रहे।