अल्मोड़ा- जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। पुलिस कप्तान ने कर्मचारियों, अधिकारियों का सम्मेलन लेकर बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा, शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ने आगामी त्यौहारों व जनमानस में सुरक्षा भाव को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सायंकालीन प्रभावी पैदल गश्त/पिकेट लगाने हेतु निर्देश दिए। समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया। समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस बल को सत्यापन अभियान चलाने, नाबालिगों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी में प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा द्वारा विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों के संबन्ध में बारीकी से जानकारी दी गई। अगस्त माह में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को एसएसपी ने सम्मानित किया। कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त कांस्टेबल खुशाल राम को पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ चुना गया। गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक नारायण सिंह, प्रभारी शिकायत/सूचना/सम्मन सैल, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कंपनी कंमाडर, एसडीआरएफ, पीआरओ प्रमोद पाठक सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष, लाईन सूबेदार एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।