अल्मोड़ा- ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की डा वसुधा पंत स्वच्छता संदेश यात्रा लेकर नगर के घर घर तक जा रही हैं।दुगालखोला वार्ड में स्वछता संकल्प यात्रा का प्रारंभ दो दिन पूर्व दुगाल खोला के गोरखा हॉल के पीछे के क्षेत्र से लेकर माता के मंदिर तक किया गया था।आज की यात्रा कर्बला तिराहे से दुगालखोला माता के मंदिर तक करी गयी जिसमें घर घर जाकर स्वच्छता के प्रति कर्तव्य और दायित्व पर निवासियों के साथ संवाद किया गया।सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं तथा अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बात करी गई।इस चर्चा में वहाँ के निवासियों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में करी गई चर्चा में सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए। इस यात्रा में डा० वसुधा पंत,श्रीमती मंजू पन्त,रोहित पांडे,मनोज गुप्ता, सागर टम्टा,रवि बिरौडिया,भूपेंद्र वल्दिया,संजय अधिकारी,रोहित पंत, आदि उपस्तिथ रहे। डा वसुधा पंत ने इस यात्रा के समस्त सहभागियों एवं सम्वाद्कर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा कल भी दुगालखोला में ताम्र नगरी एवं केंट के निचले क्षेत्र में जारी रहेगी। यात्रा का प्रारंभ दुगालखोला के पानी पार्क से किया जायेगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में इस यात्रा में प्रतिभाग करें।
स्वच्छता के प्रति कर्तव्य और दायित्व को लेकर जनसंवाद कर रही है स्वच्छता संदेश यात्रा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -