अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर की मुख्य सड़क मॉल रोड की हालत फिर से खराब होने लगी है। इसी साल इस सड़क में सीवर लाइन का कार्य हुआ था जिसके बाद सड़क की स्थिति बदहाल हो गई थी। सड़क पैदल व वाहनों के चलने लायक नहीं रह गई थी। जनप्रतिनिधियों समेत जनता ने कई आंदोलन किए जिसके बाद संबंधित विभाग नींद से जागे और सड़क पर डामरीकरण का कार्य हुआ। सड़क पर डामरीकरण हुए करीब दो माह भी नहीं हुए और सड़क से डामर उखड़ने लगा है। इसी के साथ सड़क पर गड्ढे भी होने लग गए हैं। कई जगह गड्ढों से आवासीय भवनों को खतरा होने लगा है। इस मामले पर कार्यदाई विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं। मुख्यमंत्री धामी कहते हैं कि राज्य की सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन, वहीं विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री की मुहिम को पलीता लगाते नजर आते हैं। जब जनपद मुख्यालय की मुख्य सड़क के ये हाल हैं तो अन्य सड़कों का अंदाजा लगाया जा सकता है कि धरातल पर क्या स्थिति होगी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...