अल्मोड़ा-आज के इस दौर में जब सब अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। अल्मोड़ा में एक ऐसे व्यक्ति भी हैं जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए संकटमोचन बनकर प्रकट हो जाते हैं।इंसानों की मदद के साथ ही ये मूक जानवरों के प्रति भी बेहद संवेदनशील है। आज जाखनदेवी इलाके में एक सांड दोपहर से सड़क पर बेसुध पड़ा था तथा लगातार दर्द से कराह रहा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सायं 4 बजे इसकी सूचना जब भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह तक पहुंची तो वे बिना समय गवाए जाखनदेवी पहुंचे तथा सांड की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल चिकित्सक डाक्टर सुरेंद्र सिंह गर्बयाल को मौके पर बुलाया।रास्ता बंद होने के कारण अपने वाहन से वे चिकित्सक को जाखनदेवी लेकर आए।चिकित्सक के द्वारा सांड को दो इंजेक्शन लगाए गए।जिसके कुछ देर बाद सांड की तबीयत में सुधार आया तथा वो चलने लगा।चिकित्सक ने बताया कि सांड ने कोई जहरीली चीज खा ली होगी जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गए।इसके लिए सांड को एंटीडोट दिया गया।विदित हो कि पूर्व में भी अनेकों बार अमित शाह मोनू इसी तरह लोगों की मदद करते आए हैं। विगत दिनों दुर्घटना में घायल व्यक्ति को भी वे अपने निजी वाहन से चिकित्सालय ले गए थे। बीते दिनों जाखनदेवी में हुए हादसे में भी घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुंचाने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका हैं। इस अवसर पर लोगों ने उनकी जमकर सराहना की तथा कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो अमित शाह जैसा।