स्वयं भी दौड़े कप्तान, उत्साहित दिखे जवान
दौड़,ड्रिल,शस्त्राभ्यास,स्क्वाड ड्रिल का कराया अभ्यास
अल्मोड़ा- देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया । परेड के दौरान दौड़,तेज चाल से मंच से गुजरना,ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट ,स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया ।
परेड के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन के कर्मचारी बैरक, स्टोर व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया और कर्मचारी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता चैक की गयी, उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा व मैस कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन में चल रहे नवनिर्मित स्मार्ट बैरक व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह,सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा,सीओ नारायण सिंह, सीओ अजय लाल साह व प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम सहित समस्त कोतवाली/थाना प्रभारी,पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी, दूरसंचार, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, फायर स्टेशन के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।