अल्मोड़ा-आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री गीता मेहरा के नेतृत्व में नगर के सुनारीनौला एवं खोल्टा क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क किया।सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता जिला महामंत्री गीता मेहरा के नेतृत्व में प्रचार हेतु निकल पड़े। कांग्रेस कार्यकर्ता सुनारीनौला होते हुए खोल्टा पहुंचे तथा कांग्रेस की नीतियों से घर-घर जाकर लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री गीता मेहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विगत 10 वर्षों से महंगाई और बेरोजगार अपने चरम पर है।जहां एक और मोदी सरकार ने चुनाव से पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था वहीं इसके विपरीत आज उत्तराखंड सहित पूरे देश में बेरोजगारी का स्तर काफी बढ़ चुका है।आज पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है।इस सरकार में पदों के सापेक्ष भर्तियां नहीं निकल रही है जो भर्तियां निकली भी जा रही हैं वह हाकम सिंह जैसे लोगों की भेंट चढ़ रही है।उन्होंने कहा कि आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से लेकर दाल, चावल,आटा,डीजल,पेट्रोल,दवाइयां इत्यादि के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहे हैं।महिलाओं का रसोई का बजट बिगड़ रहा है।उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार में आम आदमी के अच्छे दिन नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की आम जनता अपने मत से इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को अवश्य देगी और निश्चित रूप से उत्तराखंड की पांचो सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों की ऐतिहासिक विजय होगी। उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर विकास के लिए कांग्रेस को वोट देगी।जनसम्पर्क में जिला महामंत्री गीता मेहरा,रुचि कुटोला,राधा राजपूत, तारा भंडारी,सरस्वती रोडियो,विद्या देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।