अल्मोड़ा-अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकसभा सीट के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में कांग्रेस जनों का नगर क्षेत्र में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी के नेतृत्व में धुआंधार जनसंपर्क लगातार जारी है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी के नेतृत्व में विवेकानंद पुरी वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटीयों को कांग्रेस सरकार आने पर लागू करने की बात कही।नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडे ने लोगों के बीच में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के मुद्दों को रखा।नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि विगत दस वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास कार्य एकदम रुक से गए हैं।आम आदमी महंगाई के बोझ से दब चुका है।युवाओं में बेरोजगारी के कारण अवसाद की सी स्थिति आ गई है।उन्होंने कहा कि विगत दो लोकसभा चुनावों में जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि अच्छे दिनों का सपना जो जनता को उसने दिखाया था वह मात्र एक जुमला था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जुमलों से अब जनता ऊब चुकी है एवं समझ चुकी है कि विकास केवल कांग्रेस सरकार में ही संभव है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। जनसम्पर्क में नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी के साथ नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडेय,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,महेश आर्य,अमरेश पवार,अरविंद रौतेला,जितेंद्र अधिकारी,सुरेश लाल टम्टा,हर्ष कनवाल,देवेंद्र कनवाल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...