अल्मोड़ा-आज इंद्रा कॉलोनी में लोगो के घरों में लंबे समय से घुस रहे पानी की समस्या के समाधान के लिए विनय किरौला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य विकास अधिकारी से मिला।अल्मोड़ा नगर में बन रहे सीवर लाइन के निर्माण में बड़ी बाधा बन रही पेयजल लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए विभाग को ड्रेनेज व्यवस्था बनाने वाली कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग द्वारा पैसे का हस्तांतरण कर दिए जाने के बावजूद विभाग द्वारा लंबे समय पाइप लाइन को अन्यत्र शिफ्ट नही कर घोर लापरवाही बरती जा रही है।इंद्रा कॉलोनी जो आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है में पाइप लाइन की शिफ्टिंग न होने के कारण ड्रैनेज व्यवस्था बनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,कार्यदायी संस्थाओं में आपसी तालमेल न होने से अल्मोड़ा में ड्रेनेज व्यवस्था बनने में बड़ा रोड़ा अटक रहा है।इसके अतिरिक्त सिचाई विभाग द्वारा लंबे समय से अल्मोड़ा नगर के अनेकों नालों में कार्य तक प्रारम्भ नही किया गया है,जो अल्मोड़ा जैसे नगर जो लंबे समय से ड्रेनेज की विकराल समस्या से जूझ रहा है,लोगो के घरों में लगातार पानी का सीपेज हो रहा है जो जोशीमठ जैसी बड़ी आपदा को दावत दे रहा है,का तत्काल समाधान किया जाए।अल्मोड़ा की जनता पुरजोर माँग करती है कि विभागों की सुस्त,असंवेदनशील शैली को दुरस्त किया जाए,साथ ही बन रहे ड्रेनेज के कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किए जाए,इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए व कार्य को बांड में तय समय मे पूरा किया जाए।उपरोक्त विषयक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को विनय किरौला के नेतृत्व में इंद्रा कॉलोनी वासियों द्वारा दिया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने इंद्रा कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया कि ड्रैनेज की विकराल समस्या के समाधान के लिए कार्यदायी संस्थाओं के साथ इंद्रा कॉलोनी वासियों के साथ आगामी दिनों में बैठक कर विभागों में सामंजस्य बैठा कर गुणवत्ता के साथ ड्रैनेज का कार्य किया जाएगा।ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,सुजीत टम्टा,दिनेश नेगी,गिरीश नाथ गोश्वामी,लता भट्ट,गीता दशौनी,जानकी गुणवंत,विमला देवी,रेणुका गुणवत,हीरा बोरा,गोविंदी देवी,मुन्नी मेहता,लीला नेगी,आशा जोशी,आशा नेगी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।