अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी निकाय चुनावों को भयमुक्त,पारदर्शी तरीके से सकुशल संपन्न कराने व आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भिकियासैंण क्षेत्र में स्थापित बैरियरों पर पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।
जिसमें अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु स्थापित बैरियरों में निरंतर चेकिंग करते हुए आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आती है,तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
निकाय चुनाव को भयमुक्त, पारदर्शी तरीके से शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अल्मोड़ा पुलिस का सतर्क चेकिंग अभियान जारी

Leave a comment
Leave a comment