अल्मोड़ा-रानीधारा लिंक रोड का निर्माण सीवर लाइन बनने के बाद से लंबे समय से अधर में लटका हुआ है।सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि लंबे समय से इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उनके द्वारा की जा रही है किंतु कार्यदायी संस्था के कान में जू तक नही रेग रही है।कुछ दिनों पूर्व दो घंटे की बारिश ने उक्त मार्ग में बने शिविर लाइन के कारण मार्ग में अस्त-व्यस्त हुए मलबे के कारण पानी का पारंपरिक मार्ग अवरुद्ध हो गया जिस कारण बरसात का पानी लोगो के घरों में घुस गया।यदि बरसात से पूर्व इस मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ तो लोगो के मकान सहित जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।विनय किरौला ने कहा कि बरसात से पूर्व हर हालत में उक्त मार्ग पूरा हो जाना चाहिए।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में रानीधारा लिंक रोड का कार्य प्रारंभ नही हुआ तो वो धरने में बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन-प्रशासन की होगी।