अल्मोड़ा- पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा विधानसभा वार लगाई जा रही चौपाल के क्रम में विगत माह तलाड़ में लगाई चौपाल में उनके द्वारा घोषणा की गयी थी कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से सिलाई मशीन यूनिट उपलब्ध कराई जाएगी।इसी क्रम में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा आज वरिष्ठ रंगकर्मी कर्मी सुश्री जया पाण्डे के साथ संयुक्त रूप से विधानसभा अल्मोड़ा के ग्राम तलाड की महिलाओं के पांच पांच समूह को सिलाई मशीन यूनिट उपलब्ध कराई गई ताकि ग्राम की महिलाएं स्वावलंबी बन कर अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन कर सकें तथा आर्थिक रूप से मजबूत बन सके।इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि ऐसे समूह अन्य ग्रामों में भी बनाये जायेंगे ताकि अधिकांश महिलाओं को स्व-रोजगार प्राप्त हो सके।श्री कर्नाटक ने कहा कि उनका उद्देश्य अल्मोड़ा विधानसभा की महिलाओं को समूहों से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर श्री कर्नाटक के साथ वरिष्ठ रंगकर्मी जया पाण्डे,दिनेश कुमार,आशा देवी,आइशा,नीमा देवी, पुष्पा देवी,देवेन्द्र कर्नाटक,दीपक पोखरिया,वीरेन्द्र कार्की,दीपक विष्ट, अशोक सिंह,सुधीर कुमार,रश्मि काण्डपाल,आशा मेहता,कमल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।