अल्मोड़ा-प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को दिए पत्र में कहा है कि अल्मोड़ा बाजार में नाबालिक बच्चे तीन से चार सवारी के साथ बिना हेलमेट तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन चला रहे हैं जिससे आए दिन कोई ना कोई घटना घटित हो रही है।कहा गया कि बाजार में छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। बुजुर्ग नागरिक,महिलाएं खरीददारी के लिए बाजार आती है ऐसे में तेज गति से बाजार में दौड़ रहे ये दो पहिया वाहन दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा बाजार पहले से ही संकुचित है।लोग यहां पर पैदल खरीददारी करने के लिए आते हैं जिनमें वरिष्ठ नागरिक,बुजुर्ग,महिलाएं, बच्चे आदि सब होते हैं।सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी स्कूल आने और घर जाने के लिए बाजार मार्ग का प्रयोग करते हैं।ऐसे में यदि तेज रफ्तार दो पहिया वाहन बाजार में चलेंगे तो इसे कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है और जो बाजार में खरीदारी करने के लिए जनता आती है उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि आज आवश्यक हो गया है कि बाजार में ऐसे तेज गति से,बिना हेलमेट,तीन सवारी बैठाए वाले और खासकर दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और कोई दुर्घटना बाजार में घटित होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बाजार में दोपहिया वाहन भगा रहे युवा,जनता को हो रही परेशानी, कार्यवाही करें पुलिस प्रशासन- अजय वर्मा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -