डायल 112 से प्राप्त सूचना पर अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या की कार्यवाही
अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ व समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है ।दिनांक 16/06/2024 को थाना दन्या पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशे शराब में वाहन चला रहा हैं।जिस पर थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी के नेतृत्व में डायल 112 में नियुक्त अपर उ0नि0 पुष्कर खाती व हे0कानि0 संजय कापड़ी तत्काल ग्राम काण्ड़ानौला पहुंचे और वाहन सं0- UK05-TA-3620 कार को चैक किया गया गया तो चालक राकेश बोहरा निवासी भूरमुनि जिला पिथौरागढ़ शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया।चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।चेकिंग अभियान जारी है।