अल्मोड़ा- ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा 18 नवंबर से की जा रही स्वछता संकल्प यात्रा आज लक्ष्मेश्वर वार्ड में धार की तूनी और रानीधारा के बाद आज पनिउडियार,रानीधारा एवं हीराडुंगरी पहुंची जहां घर घर जाकर सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं,उनके क्षेत्र में नशे तथा अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बात की गई।इस चर्चा में वहाँ के निवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया एवं निराकरण के सम्बन्ध में की गई चर्चा में सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए।इस अवसर पर डा वसुधा पंत ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि हर मोहल्ले की समस्याओं को जाना जा सके और इनके उन्मूलन के लिए उनके पास कोई सुझाव हों तो उन्हें भी रिकॉर्ड लिया जा सके ताकि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों द्वारा सुझाये गए उपयों से अवगत कराया जा सके। घर घर जा कर की जा रही चर्चा में न केवल समस्याओं पर बात की जा रही है अपितु लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया जा रहा है जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि को सामने लाया जा सके।आज की इस यात्रा में डॉ वसुधा पंत,मंजू पंत,मनीष वर्मा, संतोष बिष्ट,सागर वर्मा,भूपेंद्र वॉल्दिया,रोहित पांडे,संजय अधिकारी,रोहित पंत आदि उपस्थित रहे|डा वसुधा पंत ने इस यात्रा के समस्त सहभागियों एवं सम्वादकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अनुरोध किया है कि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए इस यात्रा में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की डा वसुधा पंत
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -