अल्मोड़ा- लम्बे समय से अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा था जिस कारण अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंच रही गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अल्ट्रासाउंड के लिए जिला चिकित्सालय या प्राईवेट अल्ट्रासाउंड की दौड़ गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को लगानी पड़ रही थी। जिससे मरीजों की तो फजीहत हो ही रही थी साथ ही जनप्रतिनिधियों और आम जनता में भी रोष व्याप्त था। अब इस समस्या का स्थाई समाधान हो चुका है।विगत 10 दिसम्बर को मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में डा प्रतिभा द्वारा रेडियोलॉजिस्ट विभाग में सीनियर रेजीडेंट के पद पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आए मरीजों विशेषकर गर्भवती महिलाओं को जांच का लाभ प्राप्त हो रहा है।विभाग में लेवल 2 अल्ट्रासाउंड,एन टी स्कैन,कलर डोपलर,टीवी स्कैन,नीरो सोनोग्राफी, अल्ट्रासाउंड मैमोग्राफी,समस्त रूटीन स्कैन का लाभ प्राप्त हो रहा है। डार्क रूम असिस्टेंट भारती पलड़िया महिलाओं की जांच में रेडियोलॉजिस्ट को सहयोग कर रही हैं।सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेद एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्रशासनिक नोडल अधिकारी डॉ अनिल पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सेवाएं प्रदान करने के बाद राष्ट्रीय कार्यक्रमों विशेषतः जननी सुरक्षा योजन,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ अल्मोड़ा सहित नैनीताल,बागेश्वर,चमोली, पिथौरागढ़ एवं चंपावत के आम जनमानस को लाभ मिलेगा।साथ ही एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल कोर्स के छात्राओं को अध्ययन में भी लाभ मिलेगा।
राहत- मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट ने किया ज्वाइन,गर्भवती महिलाओं सहित अन्य के अल्ट्रासाउंड प्रारंभ
Leave a comment
Leave a comment