हिमाद्रि हंस हैंडलूम अल्मोड़ा (द हंस फाउंडेशन का उपक्रम) द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु एक आउटलेट जागेश्वर विधानसभा के अरतोला में खोला गया है जिसमे महिला बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे की शॉल, स्टोल, स्कार्फ आदि की बिक्री की जाएगी। हिमाद्रि हंस हैंडलूम के अभी वर्तमान में 4 आउटलेट हैं और अभी 12 आउटलेट खुलने जा रहे हैं। हिमाद्रि हंस हैंडलूम वर्तमान में महिलाओं को रोजगार दिलाने में अग्रणी कंपनी है जिसमें महिलाओं को हथकरघे में ट्रेनिंग देने के साथ साथ उनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। इस आउटलेट का उद्घाटन संस्था के ही वरिष्ठ महिला बुनकरों माया देवी एवं रमा सिराड़ी के द्वारा अपने ही आउटलेट का उद्घाटन किया गया। आउटलेट के उद्घाटन के दौरान राजशेखर नारायण, माया देवी, रमा सिराड़ी, नेहा जोशी, विमला भंडारी, भुवन कांडपाल, संजीव पांडे आदि मौजूद थे।
जागेश्वर में खुला हिमाद्री हंस हैंडलूम का आउटलेट
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -