अल्मोड़ा-जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज से अपना धरना पुनः प्रारम्भ कर दिया।विदित हो कि वर्ष 2017 से यह धरना निरन्तर चल रहा है जो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण पिछले दो माह से स्थगित था।समिति के संयोजक निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जब तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर दिया जाता तब तक धरना बदस्तूर जारी रहेगा। वर्ष 2017 में जब यह धरना प्रारंभ हुआ था तो जिला स्तरीय प्राधिकरण का व्यापक एवं जबरदस्त विरोध किया गया था जिसके फल स्वरुप प्रदेश सरकार के द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्थगित कर दिया गया था।लेकिन समिति की मांग है कि जब तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त नहीं कर दिया जाता तब तक समिति का धरना जारी रहेगा।वर्ष 2017 से समिति प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 2 घंटे का धरना करती आ रही है। चुनाव के समय आचार संहिता का पालन करते हुए समिति आचार संहिता के वक्त तक धरना स्थगित कर देती है और समिति के द्वारा आचार संहिता समाप्त होते ही धरना पुनः प्रारंभ कर दिया जाता है।विदित हो कि धरने को सर्वदलीय संघर्ष समिति के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक संचालित कर रहे हैं।आज के धरने में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चन्द्र शेखर कपकोटी,हेम चन्द्र तिवारी, चन्द्र मणि भट्ट,प्रतेश पाण्डेय, राबिन भण्डारी,प्रताप सिंह सत्याल आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...