अल्मोड़ा-जागेश्वर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शुक्रवार को शासन प्रशासन के खिलाफ स्थानीय जनता के साथ लमगड़ा में धरना दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। विस क्षेत्र की तीन प्रमुख पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति नहीं होने और योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया। मामले को लेकर एडीएम लमगड़ा को ज्ञापन सौंपा।धरना स्थल पर पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने कहा कि फड़का-भागादेवली-मोतियापाथर,कपकोट-लमगड़ा और गैराड़-गुरूड़ाबाज पंपिंग पेयजल योजना लंबे समय से बदहाल बनी हुई है।कहा कि विस क्षेत्र के कपकोट लमगड़ा ग्राम समूह पंपिंग योजना का मूल स्रोत सत्ता के दबाव में आकर ऐसे स्थान पर परिवर्तित कर दिया गया है जहां गर्मियों के समय ना के बराबर पानी आता है। इससे लमगड़ा बाजार, कपकोट, गोलीमहर, धूरासग्रोली, ध्यूली रौतेला, दुवरौली, जाख तिवारी, गैलाकोट आदि गांवों को पानी नहीं मिल पाएगा। कहा कि पंपिंग योजना चालू होने के बाद भी लमगड़ा बाजार समेत अन्य गांव में पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। कहा कि फड़का भांगादेवली मोतियापाथर पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक लोगों को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कपकोट लमगड़ा ग्राम समूह पंपिंग योजना से पानी आपूर्ति वाले गांवों का निरीक्षण करने, निर्माण में देरी का कारण बताने, साल बीतने के बाद भी आईबीएल पंपिंग हाउस का कार्य शुरू नहीं होने का कारण बताने की मांग की।धरने में महेंद्र सिंह मेर, दीवान सिंह सतवाल, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सिंह भैसोड़ा, देवेंद्र बिष्ट, मनोज रावत, चंदन सिंह बिष्ट, शिवराम आर्या, नवीन कोहली, गोपाल सिंह चौहान, चंदन सिंह, दयाल पांडे, त्रिलोक सिंह, पूरन पांडे, हेम आर्या, राजेंद्र सिंह, प्रेम राम, दीपक फर्त्याल, जगदीश प्रसाद, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार, नरेंद्र प्रसाद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।