अल्मोड़ा-आज माल रोड में हुई चोरी की वारदात में सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह,नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी, आशीष भारती, पूर्व नगर उपाध्यक्ष प्रतेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने पुलिस प्रशासन से चोरी की वारदातों का अतिशीघ्र पता लगाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि व्यापार मंडल अल्मोड़ा को सदर थानाध्यक्ष द्वारा शीघ्र अति शीघ्र चोरी की खुलासा करने का आश्वासन दिया है। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील द्वारा चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी है। जिलाध्यक्ष साह ने कहा कि जिस तरह ये असामाजिक तत्व दूसरे राज्यों से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे है यह चिंता जनक है।इस पर पुलिस प्रशासन,स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी चौकन्ना रहना पड़ेगा कि हम किसको अपने यहां पनाह दे रहे है। उन्होंने व्यापार मंडल अल्मोड़ा की तरफ से सभी व्यापारियों से भी निवेदन किया कि जो भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर सी सी टीवी कैमरा लगा सकता है जरूर लगाए जिससे इन वारदातो को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मॉल रोड के स्थानीय व्यापारी देवकी नंदन जोशी,व्यापारी दरोगा साह,हरीश राम,अहमद अली की चार दुकानों के ताले तोड़ने के बाद चोर कही से कैश और कही से सामान उठाकर ले गए जिस पर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने शीघ्र चोर को सलाखों के अंदर डालने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।