अल्मोड़ा-अल्मोड़ा दुग्ध संघ अध्यक्ष की मेहनत रंग लाती दिखने लगी है।अल्मोड़ा दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादन में प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि उन्होंने दिन-रात लोगों के बीच में जाकर अथक मेहनत एवं अपने सभी कर्मचारियों के सहयोग से आज दुग्ध संघ को इस मुकाम तक लाने में सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा क्षेत्र में दूध का उत्पादन 50% बड़ा है वहीं अगर बागेश्वर की बात करें तो बागेश्वर में दूध का उत्पादन 60 से 65% बड़ा है उन्होंने कहा कि वह अपने टीम के साथ लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों को सहकारिता से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।गांव गांव में दुग्ध समितियां का गठन किया जा रहा है और जो समितियां पहले से बनी है उनको और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है इसमें सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादकों को सभी प्रकार की मदद भी की जा रही है।
दुग्ध उत्पादन में अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रथम स्थान पर
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -