अल्मोड़ा-प्रति वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाने वाला खेल दिवस आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक सुरेश भोज द्वारा विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन व उनकी उपलब्धियों से परिचित कराते हुए खेलों का जीवन में महत्व बताया गया। विद्यालय के गांधी , टैगोर, आजाद और रमन सदन के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में गांधी, टैगोर सदन की संयुक्त टीम ने तीन में से दो सैट जीत कर रोलिंग ट्रॉफी हासिल की। विद्यालय में आज ही के दिन अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया । इस समारोह में विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न अलंकरणों से नवाजा गया और उन्हें सम्बन्धित जिम्मेदारियाँ सौंपी गई । समारोह में गर्व पाण्डेय को हेड बॉय तथा वैष्णवी जोशी को हेड गर्ल चुने जाने पर अलंकृत किया गया। साथ ही अनन्या गौतम , साहिल शरद ,दिया तिवारी, राहुल चौहान सहित अन्य विद्यार्थियों को भी अलंकृत किया गया। प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने अलंकृत विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए विद्यालय के समग्र विकास में उनकी भूमिका स्पष्ट की तथा खेल दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की विद्यार्थी जीवन में खेल तथा शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं और खेलों की तरह शिक्षा को भी जोश के साथ अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर हम जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...