सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े व नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर की चस्पा चालान की कार्यवाही
अल्मोड़ा- आज मंगलवार को अल्मोड़ा नगर में जनमानस के सुगम आवागमन हेतु अल्मोड़ा पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस दौरान सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही गयी। सड़क किनारे फड लगाने वाले, दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी गयी कि अतिक्रमण को शीघ्र हटा ले, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
नगर में नव निर्मित पार्किंग स्थलों के बारे में विचार विमर्श कर शीघ्र सुचारु करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। साथ ही पार्किंग स्थलों का भी मुआयना किया गया।
अभियान के दौरान एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र रावत, प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता सहित पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।