अल्मोड़ा- विगत रात्रि समय करीब 01.15 बजे सूचना मिली कि कोरीछीना रोड़ हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति पहाड़ से नीचे गहरी खाई में गिर गये है।
जिस पर प्रभारी चौकी मजखाली रमेश चन्द्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मय आपदा उपकरणों के कोरीछीना रोड़ हनुमान मंदिर पर पहुंची तो लगभग 300 मी0 नीचे खाई से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायल चन्दन सिंह निवासी मजखाली उम्र 42 वर्ष तथा दिनेश कुमार यादव निवासी मजखाली रानीखेत जिला अल्मोड़ा उम्र 38 वर्ष को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई के रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
दोनों घायलो को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से उपचार हेतु गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया गया।
पुलिस द्वारा तत्परता के साथ की गई मानवीय कार्यवाही की प्रत्यक्षदर्शी लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम में हे0कानि0 मनोज तिवारी, हे0कानि0 कुन्दन गिरी, हो0गा0 नवीन चन्द्र शामिल रहे।
अल्मोड़ा : रानीखेत पुलिस ने गहरी खाई में गिरे दो घायलों को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पहुंचाया चिकित्सालय

Leave a comment
Leave a comment