अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।आज दिनांक 3/11/2024 की तड़के में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त भ्रमण पर थी,इस दौरान कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर दबिश देकर ग्राम नौगांव/जमराड़ी में एक दुकान के बरामदे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे निम्नांकित व्यक्तियों पंकज सिंह,प्रकाश राम,कमलेश सिंह,राजेन्द्र सिंह,धीरज कुमार,गणेश लाल,राजेन्द्र प्रसाद,सुन्दर सिंह,राजेन्द्र प्रसाद,अमित कुमार,धीरज सिंह,शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया,इस दौरान कुल रु0 1,00,540/- (एक लाख पांच सौ चालीस रुपये) व 2 ताश की गड्डी बरामद की गई।जिनके विरुद्ध थाना धौलछीना में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।धौलछीना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय नेगी,अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद,हे०कानि० कुन्दन लाल,हे०कानि० सुरेन्द्र सिंह नेगी,कानि० धनी राम,कानि० सुराजुद्दीन शामिल रहे।