अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के घर पर जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।आज दिनांक 03.11.2024 को जनपद के थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर अकेले रहने वाले एकल बुजुर्गो व अन्य वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी और त्योहारी शगुन मिष्ठान भी वितरित किया गया।वरिष्ठ नागरिकों को बीट अधिकारी,बीट प्रभारी,थानों के सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर जानकारी दें, अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।अपने घर पर पुलिस को पाकर और सहायता हेतु पुलिस के आश्वासन से सभी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक अत्यंत प्रसन्न हुए, उनके द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा के इस नेक पहल की सराहना की गई।
जिले के कप्तान की पहल,कुशल क्षेम जानने एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -