भविष्य में ऐसा कार्य न करने की दी सख्त हिदायत।
अल्मोड़ा माल रोड होटल हिमसागर के पास में एक ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर डाली गई थी, जिस कारण माल रोड पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई थी जिस पर आज दिनांक 06.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा यातायात अवरुद्ध करने वाले उक्त निर्माण सामग्री के ठेकेदार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत ₹5000 की चालानी कार्यवाही की गई और साथ ही ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्य की पुनरावृत्ति न करें।