अल्मोड़ा- गुरुवार को “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण होटल रत्नोदय अल्मोड़ा में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत आज जनपद की 486 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को महिला पोषण, बाल पोषण एवं जच्चा बच्चा की देखभाल के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई।
बाल विकास विभाग की सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ट्रेनरों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं तथा टीकाकरण के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। प्रशिक्षण में गर्भावस्था के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं स्वास्थ्य देखभाल की नवीन नवीन पद्धतियों को अपनाने आदि के बारे में जानकारियां दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की महिलाओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़कर उन्हें अच्छे पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण के बारे में बताया जाए। उन्होंने कहा कि आपको जो चीजें यहां सिखाई जा रही हैं, उनका लाभ महिलाओं एवं बच्चों को जरूर मिले। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर महिलाओं एवं शिशुओं की बेहतर देखभाल करना है। इस देखभाल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया अपनी अपनी भूमिका को तत्पर रहकर निभाएं।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद में 5 स्थलों पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विनीत सक्सेना, सुपरवाइजर दमयंती धर्मशक्तू, बाल विकास विभाग के पूरण चंद्र नेगी समेत अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के कार्मिक तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों उपस्थित रही।
अल्मोड़ा: “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित

Leave a comment
Leave a comment