अल्मोड़ा- आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा व जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय की जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट रोड पर छूटे पैच वर्क को पूर्ण किए जाने व रेलिंग, क्रश बैरियर लगाए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्होंने 15 अक्टूबर 2024 को भी पत्र दिया था और जनहित में विशेष तौर पर विकास भवन के ठीक सामने टूटे हुए सड़क के हिस्से की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए रोड के छूटे पैच वर्क को पूर्ण कराए जाने का आग्रह किया था लेकिन विशेष उल्लेख करने के बावजूद वहां पर पैच वर्क नहीं किया गया साथ ही अधिकांश मोड़ों पर मोड़ों के अंदर की ओर पैच वर्क नहीं किया गया जबकि अभी बीते माह अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय खेल भी संपन्न हुए और उस दौरान सड़कों पर पैच वर्क किया गया तब भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त ने मांग की है कि विकास भवन के ठीक सामने टूटे हुए सड़क के हिस्से में शीघ्रातिशीघ्र पैच वर्क कार्य कराया जाय। सड़क के ऐसे मोड़ जिनमें मोड़ों पर मोड़ों के अंदर की ओर पैच वर्क छूट गया है अविलंब पैच वर्क कराया जाय। मेडिकल कॉलेज चौराहे को ठीक कराया जाय। सड़क के संवेदनशील स्थानों पर विशेषकर मेडिकल कॉलेज चौराहे से कलैक्ट्रेट तक रेलिंग/क्रश बैरियर लगाए जाएं।
अल्मोड़ा: कलेक्ट्रेट रोड पर छूटे पैच वर्क को पूर्ण किए जाने को लेकर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

Leave a comment
Leave a comment