अल्मोड़ा-आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा ज़िला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।प्रातः 11 बजे से सदस्यों द्वारा रक्तदान के लिए लाइन लगी रही।रक्त के जिन ग्रुपों का ब्लड बैंक में अभाव था उनको प्राथमिकता के आधार पर लिया गया।ज़िला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ हरीश गड़कोटी,प्रभारी ब्लड बैंक डॉ साही समेत ब्लड बैंक के सभी कर्मियों ने सहयोग के लिए एसोसिएशन द्वारा आभार जताया गया।शिविर मे राजेंद्र प्रसाद जोशी,कैलाश चंद्र,दीप वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट,तरुनकुमार,सुनील कुमार, दीप डालाकोटी,जितेंद्र वर्मा,राकेश सिंह ,सौरभ ,पूरन ,अभिषेक, साहिल भुवन कुमार ,जीवन बिष्ट ,देवेश पंत योगेश ,श्याम ,रोहित वर्मा प्रमोद घिल्डियाल ,वरदान विनायक ,रोशनी ,अंकिता समेत क़रीब २५ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।प्रांतीय अध्यक्ष बी एस मनकोटी की पत्नी वंदना तथा गौरव मनकोटी द्वारा भी रक्तदान किया गया।इस शिविर में रेड क्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल,किशन गुरूरानी,आशीष वर्मा,गिरीश उप्रेती,कस्तूरी लाल ,राघव पन्त द्वारा सहयोग दिया गया।
केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने किया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -