बागेश्वर-आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा निर्देशानुसार कांग्रेस जनों ने प्रातः 11:30 बजे एसबीआई तिराहे पर कवि जोशी जिला महामंत्री (संघठन) के नेतृत्व में नीट पेपर में धांधली व पेपर लीक के विरोध ने सीबीआई जांच की मांग के लिए
केंद्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया।कवि जोशी जिला महामंत्री (संगठन) ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार हो रहें नीट पेपर में धांधली व पेपर लीक का मामला समाचारपत्रो के माध्यम से प्रकाशित हुई हैं।केंद्र सरकार मेहनत करने वाले छात्र/छात्राओ के भविष्य से लगातार खिलवाड कर रहा हैं और अपने चहेतो को नीट जैसे महत्वपूर्ण पेपर मे निकालकर अपनी हठधर्मिता से देश के युवाओ के साथ धोखा कर रही हैं, और साथ ही साथ देश भर में सडको पर बने टौल प्लाजा में टौल टैक्स अत्यधिक बढाने के साथ रोजमर्रा उपभोग मे आने वाले दूध के कीमतो मे निरंतर बृध्दि करते जा रही हैं।उत्तराखंड की जनता ने क्या महंगाई बड़ाने के लिए 5 सांसद जिता के दिल्ली भेजे है पिछले हफ्ते ही 4 रूपये लीटर दूध के मूल्य में वृद्धि की गई है।
गीता रावल प्रदेश महासचिव ने कहा कि नीट परीक्षा ने धाधली बर्दास्त करने लायक नहीं हैँ अगर जल्द ही उच्च स्थरीय जांच नहीं हुई तो देश भर में कांग्रेस सड़को में उतर कर उग्र आंदोलन करेंगी।रमेश भंडारी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि पूरे देश में युवाओ को अपने भविष्य की लड़ाई सड़को में उतर कर लड़नी ही पड़ेगी क्योंकि केंद्र में बैठी हठधर्मी सरकार लगातार नीट पेपर लीक करवाने और पेपर ने धाधली करने का काम कर रही हैँ।उन्होंने कहा की जल्द ही अगर सीबीआई जांच कर पेपर लीक मामने के दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस राष्ट्रव्यापी उग्र जन आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगी।कार्यक्रम में रमेश भंडारी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, ललित गोस्वामी जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, गीता रावल प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस,इंद्रा जोशी, लक्ष्मी धर्मसतू जिला उपाध्यक्ष,कुंदन गोस्वामी प्रदेश मत्री ओबीसी ,विनोद पाठक जिला प्रवक्ता, हरीश तिरकोटि प्रदेश सचिव एस सी प्रकोष्ठ,दिव्याशु पिंडारी, नितिन,पूनम आदि मौजूद रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...