स्ट्रांग रुम/ मतगणना स्थल व पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर संबंधितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
अल्मोड़ा- सोमवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत भिकियासैंण स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल व पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान स्ट्रांग/मतगणना स्थल व पोलिंग बूथो पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु व सीसीटीवी कैमरे,आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसएसपी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी को मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह,एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह,थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी व जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।