अल्मोड़ा- सोमवार रात्रि शैल बैंड के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और शैल बैंड व कालीमठ के पास जंगल में लगी आग को MFE से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर बुझाया, जिसे आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने से रोका।
फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन लक्ष्मण सिंह,फायर सर्विस चालक रमेश सिंह,फायरमैन गिरीश धारियाल, महमूद अली, जीवन जोशी शामिल रहे।
फायर स्टेशन अल्मोड़ा टीम ने जंगल में लगी आग को बुझाकर आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोका

Leave a comment
Leave a comment